बरेली: अधिवक्ता की हार्टअटैक से मौत, बेटे ने हत्या का लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर इलाके के मोहल्ला कानून गोयान में अधिवक्ता सूर्या प्रकाश भटनागर (70) की कमरे में हार्टअटैक से मौत हो गई। गुरुग्राम से आए बेटे ने पिता की हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई।
अधिवक्ता सूर्या प्रकाश पत्नी के साथ रहते थे। बेटी की शादी बेंगलुरू में हुई है, जबकि बेटा सिद्धार्थ गुरुग्राम में नौकरी करता है। बेटी की डिलीवरी होने पर पत्नी करीब दो महीने से बेंगलुरु में उसके पास रह रही थी। अधिवक्ता घर में अकेले रह रहे थे। उनके घर में एक नौकरी साफ-सफाई और खाना बनाती थी।
प्रेमनगर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दूधिया दूध देने आया। तबीयत खराब होने पर अधिवक्ता ने दूधिए से मेडिकल स्टोर से दवाई लाने को कहा। दूधिए ने पड़ोसी के जरिये अधिवक्ता की पत्नी को फोन कराया लेकिन उठा नहीं। इसके बाद दूधिया घर में काम करने वाली नौकरी को बुलाने गया।
जैसे ही वह लौटकर आया अधिवक्ता जमीन पर पड़े थे। उनकी नाक से खून निकल रहा था। आननफानन उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की जानकारी पर पहुंचे बेटे ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस बुला ली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: हल्द्वानी ड्यूटी पर गया युवक लापता, अनहोनी की आशंका
