लखनऊ: बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक शुरू, बीएल संतोष की मौजूदगी में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
अमृत विचार, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष दो दिवसीय लखनऊ प्रवास पर हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक शुरू हो गई है। वहीं शनिवार को बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को माइक्रो जनसंपर्क अभियान शुरू करने के लिए निर्देशित भी किया था। वहीं आज बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत प्रदेश की कोर कमेटी के साथ बैठक होगी।
बता दें कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय पर शुरू हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव में हारी हुई सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर बनाई जाएगी। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 में से 73 लोकसभा सीटे जीतने का अपना पुराने रिकार्ड को तोड़ना चाहती है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक आज
