बरेली: निःसंतानता आज समस्या नहीं, आईवीएफ कर रहा समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परिजनों ने बच्चा न होने के तनाव और उपचार की यादों को किया साझा

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विश्व आईवीएफ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आईवीएफ से संतान पाने वाले परिजनों ने बच्चा न होने के तनाव और उपचार की यादों को साझा किया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने आईवीएफ अपनाने वाले परिवारों को हेल्थ कार्ड और गिफ्ट प्रदान किए।

देव मूर्ति ने कहा कि आज नि:संतानता कोई समस्या या तनाव की बात नहीं है। आईवीएफ के जरिये बच्चे की इच्छा कभी भी और किसी भी उम्र में पूरी हो सकती है। स्त्री और प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष और आईवीएफ विशेषज्ञ डाॅ. शशि बाला ने कहा कि आईवीएफ की ओर लोगों का रुझान कम होने के बाद भी चेयरमैन ने आईवीएफ सेंटर बनाने का फैसला किया। 

आईवीएफ सेंटर में 29 जुलाई तक कैंप संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने निःसंतानता और आईवीएफ के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। चेयरमैन ने एंब्रियोलाॅजिस्ट कोमल बिष्ट को भी सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल एयर मार्शल डॉ. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. आरपी सिंह, डाॅ. सीएम चतुर्वेदी, डाॅ. रोहित शर्मा, डाॅ. नीलिमा मेहरोत्रा, डाॅ. मृदु सिन्हा, डाॅ. अनुराधा शर्मा और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ ऑटोचालक सचिन के शव का पोस्टमार्टम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

संबंधित समाचार