बरेली: पावर कारपोरेशन ने आरटीओ को नहीं भेजी निगम से अनुबंधित गाड़ियों की सूची
आरटीओ प्रशासन ने पत्र लिखकर मांगी थी सूची, टैक्सी परमिट की जगह निजी गाड़ियों को अनुबंधित करने का मामला
बरेली, अमृत विचार। पावर कारपोरेशन के अधिकारी निगम से अनुबंधित निजी गाड़ियों की सूची आरटीओ को मुहैया नहीं करा रहा है। टैक्सी परमिट की जगह निजी गाड़ियों को अनुबंधित करने की खबर अमृत विचार में प्रकाशित होने पर आरटीओ ने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर पावर कारपोरेशन में चल रही निजी गाड़ियों की सूची मांगी थी।
पावर कारपोरेशन में अफसर अनधिकृत गाड़ियां अनुबंध पर चला रहे हैं। टैक्सी परमिट न होने की वजह से इनके मालिक हर महीने टैक्स चोरी कर रहे हैं, इनमें ज्यादातर कारें हैं जो पावर कारपोरेशन के ठेकेदारों की ही हैं, जो अफसरों की साठगांठ से अनुबंध पर लगी हैं। इस मामले में आरटीओ प्रशासन कमल प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा को पत्र लिखकर गाड़ियों की जानकारी मांगी थी। लेकिन अब तक अधिकारियों ने गाड़ियों की जानकारी मुहैया नहीं कराई है।
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पावर कारपोरेशन को भेजे गए पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं आया है। अब उन्हें दोबारा रिमांइडर भेजा जाएगा। इसके अलावा पीटीओ को निजी गाड़ियों की जानकारी जुटाने के लिए मौके पर भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: निःसंतानता आज समस्या नहीं, आईवीएफ कर रहा समाधान
