मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाकर कराएं निष्पक्ष जांच, आरएलडी ने की मांग
बहराइच, अमृत विचार। मणिपुर में हुई घटना को लेकर राजनीतिक दलों का विरोध जारी है। बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अजीम उल्ला खान की अगुवाई में बुधवार सभी ने मणिपुर की घटना को लेकर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि चार मई को मणिपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई। घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलाने के लिए पहले राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इसके बाद निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
जिलाध्यक्ष ने राज्य में हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अगुवाई में गठित टीम के द्वारा जांच करवाने, मृतक परिजनों के आश्रितों को मुआवजा, कर्मचारियों को पेंशन बहाली समेत पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान आरए सिद्दीकी, रिंकू यादव,अमन यादव, रियाजुद्दीन राजू, अजय पाल, राम किशन, समीर खान, सलीम अजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गोशाला में पानी न हरा चारा, एक हफ्ते में घट गए पशु, गंदा पानी पी रहे हैं गोवंश
