चित्रकूट : टीन शेड भी हट गया अब बैठें तो कहां बैठें अधिवक्ता, न्यायिक कार्य से दूसरे दिन भी रहे विरत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, चित्रकूट । पक्के टीन शेड निर्माण कराने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी मऊ में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। गुरुवार को इसने क्रमिक अनशन का रूप ले लिया। इनका कहना है कि एसडीएम और तहसीलदार निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे। उनके टीन शेड भी हट गए। अब वे कहां बैठकर कामकाज करें।

अधिवक्ता संघ मऊ के अध्यक्ष कुंवर बृजेश सिंह और महामंत्री शिवसेवक सिंह ने बताया कि संघ ने 2020 में तहसील परिसर में टीन शेड का निर्माण कराया था। इस टीन शेड को ध्वस्त कराकर विधायक निधि से इसका पक्का निर्माण किया जाना है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां पर तीन जंगली पेड़ हैं और ये न तो फलदार हैं और न इमारती लकड़ी के। इनको कटवाकर काम शुरू कराने में देरी की जा रही है।

बताया कि इस संबंध में ज्ञापन भी दिया जा चुका है। इसके बाद भी उप जिलाधिकारी और तहसीलदार द्वारा पेड़ कटवाने और निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने से रोका जा रहा है। ऐसे में क्षुब्ध होकर अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बताया कि 27 जुलाई से यह आंदोलन क्रमिक अनशन में बदल गया है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : पैमाइश कराने गए वनकर्मियों को दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, वर्दी फाड़ी

संबंधित समाचार