Chitrakoot: ट्रक ने तीन गायों-दो भैंसों को कुचला, मौत, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा मवेशियों का हाईवे पर घूमना
चित्रकूट में ट्रक की टक्कर से तीन गाय दो भैंसों की मौत।
चित्रकूट में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर घूम रही कई मवेशियों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि एक गाय भी घायल हो गई।
चित्रकूट, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर विचरण कर रहीं कई मवेशियों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। एक गाय घायल हुई है। हादसे के शिकार मवेशियों में तीन गायें और दो भैसें हैं।
घटना सोमवार की है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक ट्रक चित्रकूट से प्रयागराज की ओर जा रहा था। अपराह्न लगभग एक बजे बरगढ़ मोड़ चौराहे से एक किमी दूर सुचेता कालोनी के पास ट्रक ने हाईवे पर घूम रही गायों और भैंसों को टक्कर मार दी, जिससे ये बुरी तरह घायल हो गईं। तीन गायों और दो भैसों की मौके पर मौत हो गई। एक गाय गंभीर रूप से घायल हुई है।
उधर, इस संबंध में थाना प्रभारी बरगढ़ अंजनी कुमार ने बताया कि हाईवे पर ये मवेशी आपस में लड़ रहे थे। ट्रकचालक ने इनसे बचकर निकलने की कोशिश की और हड़बड़ाहट में वह नियंत्रण खो बैठा और गाय-भैंस ट्रक की चपेट में आ गईं। बताया कि ये गायें किसी गौशाला की नहीं है पर अब कौन बताएगा कि ये उसकी हैं।
गौरतलब है कि गायों को छुट्टा छोड़ने पर जुर्माने का भी प्रावधान है और प्रशासन की सख्ती के बाद भी सड़कों-गलियों और राजमार्ग तक में ये मवेशी अक्सर नजर आ जाते हैं।
