लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने के प्रकरण की होगी जाँच, उप मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल में रुपए के लिए मरीज को ऑपरेशन थिएटर से निकाले जाने के प्रकरण का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। अस्पताल प्रशासन को एक सप्ताह में जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज पूरी तरह से फ्री है। वसूली की घटना गंभीर है। अस्पताल प्रशासन प्रकरण की तत्काल जाँच कराए। हड्डी रोग विभाग के आरोपी डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब किया जाए।

मालूम हो कि हैदरगढ़ निवासी मनोज यादव की बेटी वंशिका (13) छत से गिर गई थी। पैर में फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों से मरीज को 10 दिन पहले बलरामपुर अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की ओपीडी में दिखाया। पहले डॉक्टर ने प्लास्टर से उंगली ठीक होने की बात कही थी। बाद में ऑपरेशन की बात कही। परिवारीजनों ने ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

इसी तरह, सिद्धार्थ नगर में सील अस्पताल में झोलाछाप द्वारा प्रसव कराए जाने के मामले पर भी उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही विभागीय अफसरों व स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। चार दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : हेलमेट के बिना वाहन चलाने पर 422 लोगों के चालान

संबंधित समाचार