कानून व्यवस्था में खलल बर्दाश्त नहीं, मीडिया करे सहयोग : SP चक्रेश मिश्र
कामकाज संभालने से पहले नैमिषारण्य में टेका माथा
सीतापुर, अमृत विचार। जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी फिर वह चाहे जो भी हो। मीडिया के सहयोग से अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण पुलिस लगा सकेगी। ये बातें मंगलवार को नवागत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। एसपी ने कहा जनहित में कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।आम जनमानस से पुलिस से सीधा संवाद करेगी ।
मीडिया के सवालों के जवाब में एसपी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा कोई भी बड़ी घटना होती है तो उसका सही अनावरण किया जाएगा कोई जिससे निर्दोष व्यक्ति जेल न जाने पाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह सिओ सिटी सुशील कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.jpg)
कामकाज संभालने से पहले नैमिष में टेका माथा
कामकाज सम्हालने से पहले नवागत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचे। मंगलवार को सुबह तड़के ही पुलिस अधीक्षक ने अध्यात्मिक और पौराणिक नगरी पहुंच कर मां ललिता देवी के दर्शन किए। सबसे पहले एसपी ने चक्र तीर्थ पहुंच कर तीर्थ की महिमा के बारे में जानकारी ली। उसके बाद चक्र भगवान का पूजन किया जिसके बाद वह सीधे मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां पर पुजारियों ने मां भगवती का पूजन कराया। जिसके बाद नवनिर्मित थाने का निरीक्षण किया। इसके अलावा श्रावण मास के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी शुशील कुमार, नैमिष थाना प्रभारी दिग्विजय पांडे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : कतर्नियाघाट में बढ़ा बाघों का कुनबा, आंकड़े जारी
