पांच लोगों को बताएं यातायात के नियम और बने ट्रैफिक एंबेसडर : डीसीपी ट्रैफिक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह मनाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी रहे। कार्यक्रम में उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों के बारे में छात्राओं को बताया। उन्होंने कहा यातायात की जानकारी पांच लोगों को बताएं और ट्रैफिक एंबेसडर बनें।

अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जयसवाल ने कहा कि जरा सी सावधानी से जनमानस की सुरक्षा हो सकती है। हमारी छात्राएं सुरक्षित रहें इसलिए कॉलेज परिसर में ऐसे कार्यक्रमों को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। वहीं प्राचार्य अर्चना पाठक ने कहा कि छात्राएं सड़क सुरक्षा नियमों को अपनी आदत में शुमार करें। इस मौके पर आरटीओ राजेंद्र मौर्य ने कहा कि गत सीमा को तोड़ने से भारत में 50 से 60 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटना होती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें रेड लाइट को ना लांघे। हेलमेट का प्रयोग करें।

789780870

आरटीओ अलका शुक्ला ने छात्राओं को लाइसेंस के लिए आवेदन करने को प्रेरित किया। वहीं टीआई पवन पांडे ने सड़क सुरक्षा के लिए 10 स्वर्णिम नियम बताएं। ऑटो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी छात्र छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की 5 इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर ज्योति डॉक्टर रंजना डॉक्टर अनुपम अर्चना आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नरसिंह मंदिर के पुजारी की आत्महत्या मामले में तीन महीने बाद आठ के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार