प्रयागराज : खंड विकास अधिकारी सोराव ने अमृत वाटिका का किया औचक निरीक्षण
अमृत विचार, प्रयागराज । मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सोराव सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ पंडिला गांव स्थित अमृत वाटिका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वाटिका में व्याप्त कमियों को सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 अगस्त का ध्वजारोहण गांव के अमृत सरोवर अमृत वाटिका आदि सार्वजनिक स्थलों पर किए जाने के निर्देश दिया गया हैं। उसी क्रम में अमृत वाटिका को और दुरुस्त बनाया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उन्होंने ओपन जिम स्थापित करने का निर्देश ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान राम अचल यादव को दी। इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव आलोक कटियार सहित तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - जनता को भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताना है : अखिलेश यादव
