प्रयागराज : दुष्कर्म के वास्तविक मामले अब अपवाद; प्रायः यौन अपराधों के झूठे मामले दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । दुष्कर्म से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि आजकल यौन अपराध के मामले में झूठे आरोप लगाने की परंपरा में बढ़ोतरी हुई है और ऐसे मामलों से निपटने में सावधानी की आवश्यकता है। पुलिस स्टेशन सारनाथ, वाराणसी में आईपीसी की विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत दर्ज मामले में आरोपी विवेक कुमार मौर्य की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सावधानीपूर्वक सुनने के बाद ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

न्यायमूर्ति ने अपने फैसले में कहा कि अदालतों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें लड़कियां और महिलाएं आरोपी के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद झूठे आरोपों पर प्राथमिक दर्ज कराकर आरोपी से अनुचित लाभ उठाती हैं। वर्तमान मामले में एक नाबालिग लड़के के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और विभिन्न यौन अपराधों के आरोप शामिल थे। अतः ऐसे मामलों में जमानत आवेदनों पर विचार करते समय बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कानून पुरुषों के प्रति बहुत अधिक पक्षपाती है, जिसके कारण बेबुनियाद आरोप लगाकर वर्तमान मामले की तरह किसी को भी दुष्कर्म के आरोपों में फंसाना बहुत आसान हो गया है।

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में आगे कहा कि सोशल मीडिया, फिल्मों, टीवी शो आदि द्वारा फैलाई जा रही खुलेपन की सांस्कृति का अनुकरण कर किशोर और युवा लड़के-लड़कियां भारतीय सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों को खंडित कर रहे हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला ‌। आरोपियों को जमानत देते हुए कोर्ट ने निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने और आरोपियों के अधिकारों की रक्षा करने के महत्व पर भी जोर दिया, विशेषकर यौन अपराधों से जुड़े मामलों में।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आदेश की अवमानना में बीएसए के खिलाफ जमानती वारंट जारी

संबंधित समाचार