आजमगढ़ : छात्रा सुसाइड मामले में दो गिरफ्तार, काउंसिलिंग के बजाय किया दुर्व्यवहार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में छात्रा श्रेया त्रिपाठी के सुसाइड मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कॉलेज के प्रिंसिपल और कक्षा अध्यापक ने छात्रा के पास मिले मोबाइल को लेकर उसको प्रताड़ित किया। इस दुर्व्यवहार के चलते छात्रा ने सुसाइड कर लिया।  

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी। एसपी के अनुसार कॉलेज में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को खंगाला गया तो पता चला कि बीते 31 जुलाई को छात्रा दोपहर प्रिंसिपल के कमरे में गई। जिसके बाद वो तकरीबन एक घंटे बाद कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद गई। उन्होंने बताया कि छात्रा के बैग में मिले मोबाइल को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जो सुसाइड का कारण बना। 

एसपी के अनुसार घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि अभी विवेचना के दौरान स्कूल से जुड़े स्टाफ और छात्रों से भी जानकारी कर सबूत जुटाए जायेंगे।   

ये भी पढ़ें -'हर घर तिरंगा अभियान 2.0' के लिए राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराएगा डाक विभाग

संबंधित समाचार