प्रयागराज : विजय मिश्र की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया चक्काजाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्र की लखनऊ के हयात होटल में गिरफ्तारी के बाद जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को फिर आंदोलन शुरु कर दिया। जनपद न्यायालय में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने सड़क जाम करते हुये चक्काजाम कर दिया। वकीलों के बवाल के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने के बाद तमाम अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। काफी देर चले बवाल के बाद अधिवक्ता शांत हुए।

अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्रा की गिरफ्तारी होने के बाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं में उबाल आ गया है। उनका आरोप है कि पुलिस विजय मिश्र को फर्जी ढंग से फंसा रही है। अधिवक्ताओं का अपमान किया जा यह है। वकालत पेशे से जुड़े होने के कारण वकील अपने मुवक्किल के संपर्क में रहता है। इस आधार पर वकीलों को गिरफ्तार कर प्रताड़ित करना गलत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस गलत तरीके से अधिवक्ताओं को परेशान करने का काम कर रही है। वकीलों ने कहा कि अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आंदोलन बड़ा होगा। पुलिस और प्रशासन अधिवक्ताओं पर दबाव बना रही है।

ये भी पढ़ें - आगरा : अल्ट्रासाउंड न होने पर महिलाओं का हंगामा, मामला महिला जिला अस्पताल का बताया जा रहा

संबंधित समाचार