सलमान खान को लेकर एक्शन फिल्म बनाएंगे करण जौहर! जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, दबंग स्टार सलमान खान को लेकर एक्शन फिल्म बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि करण जौहर , सलमान खान को लेकर एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को विष्णु वर्धन निर्देशित करने वाले हैं। 

कहा जा रहा है कि सलमान खान , करण जौहर और विष्णु वर्धन पिछले छह महीने से एक एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू हो सकती है। 

कहा जा रहा है कि यह फिल्म क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज हो सकती है। करण जौहर इससे पूर्व सलमान खान को लेकर वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म कुछ कुछ होता है बना चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी जबकि सलमान खान ने कैमियो रोल किया था।

ये भी पढ़ें : पंकज श्रीवास्तव कुनाल की लखनऊ पर आधारित कॉमेडी फिल्म 'एक्टिंग का भूत' का ट्रेलर लॉन्च

 

संबंधित समाचार