अमेठी : भाजपा नेता के फरार हत्यारों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
अमेठी, अमृत विचार। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भिटहरी गांव के पास 20 दिन पहले हुए भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में अमेठी एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए हत्याकांड में शामिल 6 फरार अभियुक्तों पर 25-25 हाजर रुपए का इनाम घोषित किया है। हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि मुख्य अभियुक्त संजय सिंह उर्फ मुन्ना समेत छह आरोपी अभी भी फरार हैं।
पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौराहरा गांव का है जहां के रहने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह की 18 जुलाई को भिटहरी गांव के पास सरेराह लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की बेटी की तहरीर पर संग्रामपुर पुलिस ने 302, 120बी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना में शामिल दो अभियुक्त दीपक सिंह और रविशंकर पांडे को पुलिस ने जेल भेजा था। मामले में मुख्य आरोपी सहित 6 अभी भी फरार चल रहे हैं।
न्यायालय में भी आत्मसमर्पण ना किए जाने पर अमेठी एसपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियुक्त संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिहर सिंह निवासी धौरहरा, ऋषभ सिंह पुत्र विनोद सिंह उर्फ कल्लू सिंह निवासी धौरहरा, विमल सिंह पुत्र अजीत प्रताप सिंह निवासी धौरहरा, अभय प्रताप सिंह उर्फ बादल सिंह पुत्र शैलेंद्र निवासी धौरहरा, सुरेंद्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी अम्मरपुर, रामकरन वर्मा पुत्र पन्नालाल वर्मा निवासी भावलपुर पर 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा करते हुए सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें -बहराइच : आवास और ऑडिटोरियम हॉल का डीआईजी ने किया उद्घाटन
