लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को दिए निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ होंगी। इसके लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को निर्देश दिए हैं कि इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों का बगैर परीक्षण किए दूसरे अस्पतालों में रेफर न किया जाए। बिना सूचना अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। शाम पांच बजे के बाद भी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की तैनाती की जाए।

उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ एनेक्सी भवन में बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी जिला चिकित्सालयों, सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटरों एवं वेलनेस सेंटरों में नियमानुसार चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल वर्कर्स की अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज की जाए। अगर कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी बगैर सूचना दिए अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए कि शाम पांच बजे के बाद हर सीएचसी में किसी चिकित्सक की मौजूदगी जरूर रहे। बिना जांच व प्राथमिक इलाज के मरीज को किसी अन्य अस्पताल के लिए रेफर न किया जाए। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर, वेलनेस सेंटरों में जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिए एवं समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, सभी विशेष सचिव, एमडी एनएचएम, एमडी उप्र. मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, महानिदेशालय के समस्त निदेशक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : प्रदेश में पहली मेकर्स लैब होगी स्थापित, एकेटीयू अधिकारियों से मिले इंफोसिस के एक्सपर्ट

संबंधित समाचार