Hamirpur: मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान, बाइक तिरंगा रैली को डीएम, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में बाइक तिरंगा रैली को डीएम, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हमीरपुर में मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक तिरंगा रैली को डीएम, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

हमीरपुर, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश व 13 से 15 अगस्त के बीच चलाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ.चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने बाइक तिरंगा रैली को रानी लक्ष्मी बाई पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया। शहर वासियों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया।
लक्ष्मीबाई पार्क से प्रारंभ रैली पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, बस स्टॉप, विद्युत विभाग, अमन शहीद, महिला थाना, कोतवाली रोड, अस्पताल रोड, मेन बाजार, रमेड़ी, पीएनबी बैंक होते हुए जिला स्टेडियम में जाकर संपन्न हुई।

बाइक तिरंगा रैली की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे बाइक रैली आगे बढ़ती गई लोग स्वतःस्फूर्त ढंग से तिरंगा से युक्त बाइक लेकर रैली में शामिल होते गए। तिरंगा बाइक रैली में सैकड़ो बाइकों के साथ लोगों ने प्रतिभाग किया। स्टेडियम परिसर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा आम लोगों ने प्रतिभाग किया।

संबंधित समाचार