अयोध्या: पाठशाला में खेती की बेहतर तकनीक सीख रहे अन्नदाता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उत्पादन तकनीकी व पराली प्रबंधन के अलावा योजनाओं की दी जा रही जानकारी, 25 अगस्त तक रोस्टरवार चलेगी पाठशाला 

अयोध्या, अमृत विचार। अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने को लेकर कृषि विभाग की ओर पाठशाला आयोजित कर उन्हें बेहतर तरीके से खेती करने के गुर सिखाए जा रहे हैं। जनपद में शुरू हुई इस पाठशाला में किसानों को रोस्टरवार उत्पादन तकनीक, पराली प्रबंधन के अलावा कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
    
 जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि द मिलियन फॉर्मर स्कूल योजना के तहत जनपद में 10 अगस्त से शुरू हुई रोस्टरवार यह पाठशाला 25 अगस्त तक चलेगी। योजना के तहत 341 पाठशालाओं को सत्रों में बांट कर किसानों को खेती की बेहतर तकनीक, रख-रखाव के साथ-साथ पराली प्रबंधन के अलावा विभाग से जुड़ी अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन घंटे चलने वाली पाठशाला के लिए निर्धारित किए दो दिवसीय पाठ्यक्रम को डेढ़-डेढ़ घंटे के दो सत्रों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि पाठशाला के प्रथम सत्र में श्रीअन्न के महत्व, पोषणता, उत्पादन तकनीकी, प्रसंस्करण के विषय में जानकारी दी जा रही है। द्वितीय सत्र में खरीफ में प्राकृतिक खेती अवयव, सिद्धांत, धान की सीधी बुवाई, दलहन-तिलहन व सब्जी उत्पादन की जानकारी दी जा रही है। कृषि व सम्वर्गीय विभागों की योजनाओं की जानकारी के अलावा पराली प्रबंधन व कृषक उत्पादन संगठन के विषय में जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मानसून सत्र: सीएम योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, तो बोले अखिलेश- मुख्यमंत्री जी मेरे चाचा से ट्यूशन लें

संबंधित समाचार