अयोध्या : दिल्ली जाएगी गांव-गांव की माटी, पंचायतों में स्थापित होगा शिलालेख
अयोध्या, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत भाजपा की ओर से हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पार्टी की ओर से गांव-गांव की मिट्टी एकत्र होगी और ग्राम पंचायतों में शहीदों की स्मृति में पीएम मोदी के संदेशयुक्त शिलालेख स्थापित कराया जाएगा। आजादी के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन होगा। जिसमें विचार गोष्ठी और मौन जुलूस तथा प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विभाजन की विभीषिका के बारे में बताया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए रविवार को सर्किट हॉउस में सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 12 मार्च 2021 को अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई थी, जो 30 अगस्त 2023 तक चलेगा। राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना के प्रसार के लिए रविवार 13 अगस्त से आजादी दिवस 15 अगस्त तक तीन दिवसीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी गाँवों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गाँव की मिटटी एकत्र की जाएगी और आजादी के संघर्ष समेत सैनिक, अर्धसैनिक शहीदों की स्मृति को संजोते हुए प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का शिलालेख स्थापित होगा। साथ ही गाँव-गांव से एकत्र मिटटी का कलश पहले ब्लाक, फिर जिला व प्रदेश मुख्यालय होते हुए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगा। जहां देश भर के गांव से आई मिटटी से कर्तव्यपथ पर 6.40 लाख से ज्यादा पौधरोपण कर वन की स्थापना होगी।
देश के विभाजन दिवस 14 अगस्त को महानगर व जिला इकाई की ओर से महापुरुषों की मूर्तियों पर साफ़-सफाई व माल्यार्पण होगा तथा विभाजन की विभीषिका तथा इसमें पूर्व पीएम नेहरू व मुस्लिम लीग की भूमिका बताने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित होगी। गोष्ठी और प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा कि देश के तीन खंड में विभाजन के लिए दोषी कौन है तथा 1939 के दंगों में लोगों को कैसी-कैसी यातनाएं झेलनी पड़ी। 15 अगस्त को युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी तथा 16 अगस्त को पूर्व पीएम अटल की पुण्यतिथि प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सोमवार को महानगर व जिला इकाई की ओर से सुबह 9 बजे मौन जुलूस, पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में सिविल लाइन कार्यालय पर महानगर इकाई की विचार गोष्टी व प्रदर्शनी तथा दोपहर बाद दो बजे सहादतगंज स्थित नए कार्यालय पर जिला इकाई की ओर से प्रदेश पदाधिकारी शंकरलाल लोधी की मौजूदगी में गोष्टी व प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस अवसर पर प्रभारी व एमएलसी पद्मसेन चौधरी, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, मीडिया प्रभारी अंशुमान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -सीतापुर : शौच के लिए गई किशोरी का लटकता मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप - जाम की सड़क
