यूपी के भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर कई बार भेजा मैसेज  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भदोही, अमृत विचार। भदोही से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिंद को भदोही आने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को बताया कि सांसद रमेश बिंद ने जिले के गोपीगंज थाने में शनिवार को एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर भदोही आने पर जान से मारने की धमकी दी है। 

कात्यायन ने बताया कि तहरीर के मुताबिक सांसद के मोबाइल फोन पर एक मैसेज कर उन्हें भदोही आने पर मार देने की धमकी वाला मैसेज 11 अगस्त की शाम सात बजकर 49 मिनट पर 11 बार भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे पहले, सांसद रमेश बिंद से दिल्ली में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में मिथिलेश नामक युवक पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें -सीतापुर : शौच के लिए गई किशोरी का लटकता मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप - जाम की सड़क

संबंधित समाचार