बरेली: 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', देश के बंटवारे की पीड़ा की जाएगी बयां

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को प्रदेश भर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी। जिसके तहत भाजपा के संगठनात्मक 98 जनपदों में देश के विभाजन में विस्थापित और शहीदों की याद में मौन जुलूस निकाला जाएगा।

साथ ही विभाजन की विभीषिका विषय पर संगोष्ठियां आयोजित करके देश के विभाजन में हुई क्रूरता, अमानवियता, नृशंस्ता और देश के विभाजन के कारणों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा भाजपा जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनियों से देश के विभाजन की त्रासदी को चित्रों, अभिलेखों और चलचित्रों के माध्यम से लोगों के बीच प्रदर्शित करेगी। 

बरेली में सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि 14 अगस्त को शाम 4 बजे मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर से विभाजन की विभीषिका के तहत एक मौन यात्रा निकाली जाएगी, जिसका खुशलोक अस्पताल पर समापन होगा। जिसके बाद शाम 5 बजे खुशलोक अस्पताल के सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शिरकत करेंगे। 

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। क्योंकि भारतीय इतिहास का यह ऐसा दुर्भाग्यशाली दिन था, जब भारत के भूगोल, समाज और संस्कृत समेत सभी का बंटवारा हो गया। जिसमें लाखों लोगों को अपने घरों से विस्थापित कर दिया और लाखों की संख्या में लोगों की जानें चली गईं। इसलिए भारत के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि भारतवासियों को विभाजन को एक सबक के रूप में लेना चाहिए, ताकि भारत अतीत की गल्तियों को न दोहराए। वहीं इस मौके पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा से महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महानगर महामंत्री प्रभुदयाल लोधी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: सड़कों पर गोवंश....शासन को गई रिपोर्ट में सारे गोशालाओं में बंद

 

संबंधित समाचार