बरेली: महिला पर कुत्ते ने किया हमला, मुंह और गला नोचा, घटना फतेहगंज पश्चिमी की 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

महिला जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार : घर में काम कर रही एक महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला का मुंह और गला नोच लिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के दिलीपपुर गांव में घर में काम कर रहीं मीरा देवी के घर में घुसकर कुत्ते ने हमला कर दिया।

महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह से महिला को बचाकर कुत्ते को भगाया। वहीं आवारा कुत्ते सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया और खना गौटिया गांव में चार बच्चों की जान ले चुके है। गांव के लोगों को कहना है कि शिकायत करने के बाद भी आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए कोई विशेष अभियान नहीं चलवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बरेली के अभिषेक

संबंधित समाचार