Pitbull Attack : गाजियाबाद में 11 साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा, शरीर पर हुए गंभीर घाव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजियाबाद, अमृत विचार। यूपी में कुत्ते की खूंखार नस्ल पिटबुल के लोगों पर हमला करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा घटना जिले के मोदीनगर से है। यहाँ 11 साल के बच्चे पर उसके पड़ोसी के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के मुंह, छाती और पेट पर काटा जिससे वो लहूलुहान हो गया। बच्चे का नाम अंश है और फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अंश के पिता ने बताया कि उनका पड़ोसी दबंग किस्म का व्यक्ति है। उसने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है जिसे टहलते समय वो उसके मुंह पर नियमानुसार मास्क भी नहीं लगाता है। उन्होंने बताया कि बेटा घर के  बाहर था जिस वक्त पिटबुल ने उसपर हमला कर बुरी तरह काटा। मिली जानकारी कि अनुसार अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। 

ये भी पढ़ें -  वाराणसी की Y-20 समिट में पहुंचे CM योगी, कहा - आज का युवा है कल का नेता और निर्माता        

संबंधित समाचार