अयोध्या : रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर मंथन 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार । जनवरी में प्रस्तावित रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को आयुक्त शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने ट्रस्ट पदाधिकारियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को चर्चा की। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन किया।  

बता दें कि जनवरी में प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है। इसी के साथ समारोह की तैयारियों को लेकर कवायद भी शुरू कर दी गई है। रामजन्भूमि मंदिर के शिलान्यास के समय आने-वाले यात्रियों, विशिष्ट अतिथियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य व्यवस्था पर एक निश्चित कार्य योजना के तहत काम करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरन  नय्यर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : एटीएम व जनसेवा केंद्र से लैपटाप इनवर्टर ले उड़े चोर

संबंधित समाचार