प्रयागराज : मालगाड़ी के ऊपर चढ़े युवक को आरपीएफ ने सकुशल उतारा
प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर एक युवक के चढ़ जाने से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर आरपीएफ व आरपीएसएफ स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर युवक को किसी प्रकार नीचे उतारा।
जानकारी के मुताबिक एक युवक गुरुवार को प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्म तीन व चार के बीच खड़ी मालगाड़ी के इंजन से तीसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर उप निरीक्षक गौरव मय स्टाफ तत्काल ट्रेन नंबर एमजे 82 को प्लेटफार्म संख्या चार की तरफ पहुंचे। उन्होंने देखा एक व्यक्ति मालगाड़ी के उपर चल रहा है जो काफी डरा हुआ था और उतरने के प्रयास में छत से कूदने का प्रयास कर रहा था। उसकी जान बचाने के लिए ओएचई लाइन बंद कराकर युवक को किसी प्रकार नीचे उतारा गया। आरपीएफ के मुताबिक बारिश में भीगने के कारण युवक ठंड से सिकुड़ गया था और भयभीत था। प्लेटफार्म पर लाकर उसे चाय पिलाई गई।
हालत सामान्य होने पर पूछताछ किया गया तो वह मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा था। उसकी जेब से ई श्रम कार्ड व आधार कार्ड पाया गया, जिसमे व्यक्ति का नाम दिलचंद ऋषिदेव पुत्र खप्तू ऋषिदेव उम्र 38 वर्ष, पता ग्राम बेलवा, करणकिया जिला अररिया (बिहार) अंकित है।
ये भी पढ़ें -LU की प्रोफेसर पूनम टंडन बनीं गोरखपुर यूनिवर्सिटी की कुलपति
