बरेली: 50 हजार के इनामी अनीस को एसटीएफ ने दबोचा, पहचान छिपाकर फैक्ट्रियों में करता था काम
आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद
बरेली, अमृत विचार। एसटीएफ ने दो साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अनीस उर्फ गुड्डू को सौ फुटा रोड से गिरफ्तार किया है। वह पहचान छिपा कर रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्रियों में काम कर रहा था। उसके कब्जे से टीम ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
फरीदापुर चौधरी इज्जतनगर निवासी अनीस के खिलाफ साल 2021 में गौवध निवारण अधिनियम के तहत इज्जतनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अब्दुल कादिर ने बताया कि वह तभी से फरार चल रहा था। शुक्रवार को वह अपने घर जा रहा था तभी उसे 100 फुटा रोड से टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसे इज्जतनगर पुलिस को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: आंवला में हुए बवाल में 11 की गिरफ्तारी, वीडियो फुटेज से अन्य की तलाश जारी
