मथुरा: चौमुहां में पुलिस और शराब तस्करों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

मथुरा। थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम की दो शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध शराब छुपा कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही है।

पुलिस ने नयति हॉस्पिटल के पास लोहे के पुल के नीचे चेकिंग के दौरान कंटेनर को रुकवाया, तभी गाड़ी से उतरे बदमाश पुलिस पर फायर झोंकते हुए धोरेरा जंगल की तरफ दौड़ पड़े । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए अभियुक्त राजस्थान के धौलपुर निवासी दशरथ त्यागी पुत्र जगदीश प्रसाद त्यागी तथा रिंकू त्यागी पुत्र मुन्नालाल बताए हैं। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दशरथ त्यागी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कंटेनर से 451 पेटी पंजाब मार्का शराब तथा 315 बोर की एक पोनिया, दो जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लख रुपए बताई गई है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी...SC का हस्तक्षेप से इनकार, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार