संभल: बुखार से डी फार्मा के छात्र समेत तीन की मौत, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हाफिजपुर में मौत का पांचवां मामला, महिला की मौत से मचा कोहराम, रजपुरा के मुकटपुर में डी फार्मा के छात्र और महिला ने तोड़ा दम

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। जनपद में बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं। अब दो गांवों में डी फार्मा के छात्र और दो महिलाओं की मौत हो गई। परिवारों में कोहराम मच गया तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली का माहौल बना रहा।

विकास खंड के गांव हाफिजपुर निवासी विनोद (55 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र को दस दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने विनोद को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक सप्ताह से विनोद का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान विनोद की शनिवार को सुबह मौत हो गई।  बताते चलें कि गांव हाफिजपुर में बीमारी से पूर्व में चार लोगों की मौत हो चुकी है। 

तमाम लोग बुखार से पीड़ित हैं। बुखार के प्रकोप को लेकर ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना है। दूसरी तरफ रजपुरा विकासखंड के गांव मुकटपुर निवासी अनिल (23 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र मुरादाबाद से डी फार्मा कर रहा था। अनिल को पिछले दिनों बुखार आया तो जांच कराने पर प्लेटलेट्स कम होने की बात सामने आई। अनिल तीन दिन पहले घर आ गया। 

शुक्रवार को रात अनिल की मौत हो गई।  गांव मुकटपुर निवासी ओमवती (48 वर्ष) पत्नी जुगेंद्र बुखार से पीड़ित थी। शुक्रवार को रात करीब आठ बजे ओमवती की मौत हो गई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने राजघाट गंगाघाट पर शव का अंतिम संस्कार किया। गांव मुकटपुर में दो दर्जन लोग बुखार की चपेट में हैं। तमाम लोग निजी डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: यूट्यूबर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, एक दिन पूर्व हुआ था लापता... गन्ने के खेत में शव मिला

संबंधित समाचार