मानव शरीर में इस कारण तेजी से फैलता है कैंसर? जानें क्या कहता है अध्ययन
एक अध्ययन में पाया गया कि मानव शरीर में कैंसर के 90 फीसदी दिक्कतें सेल्स के शरीर के अन्य हिस्सों में फैलती से होती है। जानकारी के अनुसार कैंसर सेल्स तब तेजी से आगे बढ़ती हैं, जब वे मोटे तरल पदर्थ से घिरी होती हैं।
शरीर में इस तरह के परिवर्तन की वजह प्राइमरी ट्यूमर द्वारा शरीर की गंदगी को रोकने वाली प्रणाली को डैमेज करना है जिसके कारण तरल पदार्थ के अधिक चिपचिपा हो जाता है और अपने जीन को बदल कर नुक्सान करता है।
कनाडा स्थित अल्बर्टा यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर जॉन डी लुईस ने कहा कि पहली बार तरल पदार्थ की चिपचिपाहट को विस्तार से देखने में सफलता मिली है। इसके साथ नई दवाओं का उपयोग इस क्रम को तोड़ने में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मथुरा: चौमुहां में पुलिस और शराब तस्करों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
