सुलतानपुर : राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ आपातकालीन नंबर
सुलतानपुर, अमृत विचार। सांसद के निर्देश पर स्वशासित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने आपातकालीन कक्ष के लिए एक लैंडलाइन नंबर 05362-241339 एवं मोबाइल नंबर 9454455083 शुरू कर दिया है। सांसद ने प्राचार्य से सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने का निर्देश देते हुए मरीजों को बाहर की दवा न खरीदनी पड़े इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध करने का निर्देश भी दिया।
जिस पर प्राचार्य ने सांसद को बताया कि अभी तक शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को बाहर की दवा लिखने पर बर्खास्त कर दिया है, वहीं महिला अस्पताल के कर्मचारियों पर भी निलंबन व बर्खास्त करने की कार्रवाई की है। प्राचार्य ने सांसद को बताया कि मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे ऑपरेशन की सुविधा, पैथोलॉजी आदि शुरू कर दी गई है। अब एक दिन में लगभग 17 से 18 ऑपरेशन होने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : देश में आत्मनिर्भर महिलाओं की पहचान बनेगा धोपाप ब्रांड : मेनका
