बाराबंकी : CM योगी के आने से पहले बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया एक्सपायरी डेट पानी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी और गोंडा जिले में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए दौरे पर हैं। वहीं जिले में उनके आने से पहले बुधवार को रामनगर के आडिटोरियम में बाढ़ पीड़ितों को पीने के लिए जो पानी बांटा गया उसकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी। ध्यान आकृष्ट कराने पर एक अधिकारी ने कहा शुक्र करो यही मिल गया।
 
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व गर्मी को देखते हुए पत्रकारों और बाढ़ पीड़ितों को पीने के लिए जो पानी मुहैया कराया गया उसपर पैकिंग की तिथि 23 फरवरी 2023 अंकित थी जबकि एक्सपायरी डेट 22 अगस्त 2023 थी। अधिकारी और नेता भले ही इसे सामान्य बात कहकर टालते रहे, लेकिन इसको लेकर भ्रष्टाचार के आरोप की चर्चा रही।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : बच्चों ने उल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन, तिलक लगाकर बांधी राखी

संबंधित समाचार