अयोध्या : बच्चों ने उल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन, तिलक लगाकर बांधी राखी
अयोध्या, अमृत विचार। कनक किड्स में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगबिरंगे वस्त्र पहन अपनी खुशी का इजहार किया। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों को पर्व को लेकर बधाईयाँ दी गईं।
कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों में खास उल्लास देखने को मिला। अपने रंग बिरंगे वस्त्रों को पहन के बहनों ने इतराते हुए जहां भाई के माथे पर तिलक लगा कर रखी बंधी। वहीं बने ठने भाईयों ने बहन को गिफ्ट दिया। दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला के लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की। नर्सरी के बच्चों की ओ भैया के गाने पर डांस की प्रस्तुति ने सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनी, साक्षी और तनु ने किया। डायरेक्टर मधु त्रिपाठी ने सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में शिक्षिका प्रीति और अंजली आदि मौजूद रहीं। निदेशक डॉ संजय तिवारी ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें -CM योगी ने कन्या सुमंगला योजना लाभार्थियों से किया संवाद, कहा - बेटियों से नहीं होने देंगे भेदभाव
