उन्नाव के बांगरमऊ में सिलेंडर बदलते समय लगी भीषण आग, जली गृहस्थी
कोतवाली क्षेत्र के ततियापुर गांव के प्रधान के घर हुआ हादसा
उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत नगर के माढ़ापुर मार्ग पर मोहल्ला कटरा स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर रसोई गैस सिलेंडर बदलते समय अचानक आग लग गई। आग इतनी प्रचंड थी कि पूरी गृहस्थी धू-धूकर जलने लगी। लपटों से घिरे सिलेंडर को फेंकने के प्रयास में गृह स्वामी झुलस गया। तभी सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे आग और प्रचंड हो गई। सूचना के पौन घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। किंतु तब तक आग से घर में रखा नगदी, जेवर व विद्युत उपकरण सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततियापुर के प्रधान मनीराम यादव का मकान नगर के मोहल्ला कटरा माढ़ापुर मार्ग पर कोतवाली के पीछे है। मकान की दूसरी मंजिल पर वह पत्नी शर्मिला प्रधान शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय कुंडा सकरौली व 14 वर्षीय पुत्र अरिहन के साथ रहते हैं। रक्षाबंधन पर उनकी विवाहित पुत्री मानवी भी भाई को राखी बांधने मायके आई थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गृह स्वामी मनीराम यादव की पत्नी शर्मिला यादव खाना बनाने के लिए रसोई गैस का सिलेंडर बदल रही थी। सिलेंडर लीक होने से उसमें अचानक आग लग गई। आग से ऊंची लपटें उठने लगी। यह देख गृह स्वामी मनीराम दौड़े और जलते सिलेंडर पर चादर डालकर उसे फेंकने का प्रयास किया। किंतु सफल नहीं हो सके। सिलेंडर फेंकते समय वह गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि उनकी पत्नी, बेटी व बेटा तीनों नीचे उतरकर भाग खड़े हुए। तभी सिलेंडर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि मकान की पूर्वी दीवार ध्वस्त हो गई। यहां तक पड़ोसी मकान की दीवारों में भी दरारें आ गईं।
.jpg)
गृह स्वामी मनीराम ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन, मात्र 500 मीटर दूर स्थित फायर ब्रिगेड आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंची। तब गृह स्वामी का बेटा अरिहन फायर स्टेशन पहुंचा और घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी। तब जाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। किंतु तब तक प्रचंड आग से घर में रखा टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोफा सेट, बेड, संदूक और अलमारी में रखे कपड़े व सोने चांदी के जेवर सहित लाखों रुपए की नगदी जलकर खाक हो गई। गृह स्वामी मनीराम यादव को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें -बहराइच : ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल
