बरेली जंक्शन : 10 किमी क्षेत्रफल में होगा नए सिरे से विकास, बढ़ेंगे कई प्लेटफार्म
केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने तैयार किया नक्शा, विशाल प्रवेश द्वार, बड़ी पार्किंग आधुनिक लाइटें लुभाएंगी लोगों को
मोनिस खान, बरेली, अमृत विचार। आने वाले सालों में बरेली जंक्शन की तस्वीर बदल सकती है। केंद्र सरकार की देश के बड़े रेलवे स्टेशनों का कायापलट करने की योजना के तहत इस स्टेशन को 10 किलोमीटर यानी 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। फिलहाल इसका विस्तार ढाई हजार वर्ग मीटर में ही है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से तैयार किए गए मानचित्र में स्टेशन की पूरी इमारत को नए सिरे से बनाया जाएगा, साथ ही कई प्लेटफार्म भी बढ़ाए जाएंगे।
बरेली जंक्शन को नए सिरे से विकसित करने का प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही जा रही है। प्रस्तावित नक्शे में जंक्शन के प्रतीक्षालय का क्षेत्रफल नौ सौ वर्ग मीटर रखा गया है। फिलहाल जंक्शन पर पेड और अनपेड दो प्रतीक्षालय हैं जिनका क्षेत्रफल बमुश्किल सौ-सवा सौ वर्गमीटर ही है। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव लॉज 150 वर्ग मीटर में बनेगी। स्टेशन का रिटेल वेंडरिंग जोन लगभग 12 सौ वर्गमीटर एरिया में होगा। सर्क्युलेटिंग एरिया तकरीबन 3250 वर्ग मीटर यानी सवा तीन किलोमीटर क्षेत्रफल का होगा।
बरेली जंक्शन के विकास के लिए रेलवे की ओर से नामित एजेंसियां इन कामों के लिए अलग-अलग सर्वे कर चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रेल बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि जंक्शन का जो मॉडल तैयार किया गया है, वह बरेली जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन की श्रेणी में ला खड़ा करेगा। प्रस्ताव में विशाल और आकर्षक प्रवेश द्वार का प्रावधान किया गया है। स्टेशन को आधुनिक बनाने, सड़क चौड़ी करने, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग के विकास के साथ आधुनिक लाइट्स लगाने और पैदल मार्ग बनाने का की भी तैयारी है।
बरेली जंक्शन को नए सिरे से विकसित करने का खाका तैयार कर लिया गया है। ये सभी काम मंडल स्तर पर किए जाने हैं। जो पीपीटी तैयार किया गया है, उसे जल्द ही रेलवे बोर्ड की मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। - आयुष द्विवेदी, सहायक मंडल अभियंता
रूफ प्लाजा: पता ही नहीं चलेगा, ट्रेन में यात्रा करने आए हैं या मॉल में खरीदारी के लिए
बरेली जंक्शन का विस्तार व्यावसायिक लिहाज से किया जाना है। नक्शे के मुताबिक जंक्शन की नई इमारत दो मंजिल की होगी। मौजूदा बिल्डिंग को पीछे सर्क्युलेटिंग एरिया की तरफ विस्तारित कर प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे और इसके ऊपर रूफ प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। जिसमें यात्रियों के लिए खानपान के साथ खरीदारी के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस तरह बरेली जंक्शन सुपर मॉल की भी कमी पूरी करेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली : हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि हत्याकांड...सट्टा किंग तन्नू और लाले पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
