बरेली: उपचुनाव में पुरुष शिक्षकों को आराम...महिला शिक्षक ड्यूटी पर, DM-BSA से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

क्यारा ब्लॉक में ड्यूटी पर लगाई गई महिला शिक्षकों ने डीएम-बीएसए से की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में संवेदनहीनता के आरोप आम हो गए हैं। पिछले दिनों दिल और फेफड़ों का ऑपरेशन कराकर लौटे शिक्षामित्र की बीएलओ ड्यूटी लगा दिए जाने का मामला उछला था, अब क्यारा ब्लॉक में पुरुष शिक्षकों के बजाय महिला शिक्षकों की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में लगा दिए जाने का विरोध हो रहा है।

महिला शिक्षकों ने डीएम और बीएसए से की शिकायत में कहा है कि वे लोग उम्रदराज होने के साथ बीमार भी हैं। फिर भी उनकी ड्यूटी लगा दी गई है। उधर, अधिकारियों की सफाई है कि ज्यादातर पुरुष शिक्षक बीएलओ ड्यूटी कर रहे हैं, इसलिए उनके आगे कोई विकल्प ही नहीं रह गया है।

दिलचस्प यह है कि क्यारा ब्लॉक को छोड़कर जिले के बाकी सभी ब्लॉकों में पुरुष शिक्षकों को ही चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ड्यूटी पर लगाई गई सभी पांच महिला शिक्षकों का कहना है कि उन सभी की उम्र 55 के आसपास हैं। फिर भी पुरुष शिक्षकों के बजाय उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया है। उधर, बीईओ शीशपाल सिंह का कहना है कि ब्लॉक के सभी पुरुष शिक्षक बीएलओ ड्यूटी कर रहे हैं। उपचुनाव के लिए पुरुष शिक्षक बचे ही नहीं हैं। इसलिए महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: दबंग ने छात्र पर झोंका फायर, घटनाक्रम का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार