पीलीभीत: मजदूर संघ की मांग- रेहड़ी पटरी दुकानदारों को मिले स्थान, पुलिस उत्पीड़न हो बंद
पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय मजदूर संघ ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसमें मजदूर संघ के अनुषांगिक संगठन उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ, कोऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन ,उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ ,जेएनएचएम कर्मचारी संघ, टीवी कर्मचारी संघ ,आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ,आशा संगिनी कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्न निर्माण मजदूर यूनियन, रेहड़ी पटरी मजदूर संघ आदि भी शामिल रहे।
ज्ञापन में 108 व 102 एंबुलेंस के बर्खास्त किए गए कार्मिकों की तत्काल बहाली औ धन उगाही पर रोक लगाने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 2001 तक के कार्यरत संविदा चालक परिचालक को नियमित करने, संविदा कर्मियों की ड्यूटी से पक्षपात दूर कराने, रोडवेज के संविदा कर्मियों को राज्य कर्मचारियों की भांति 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, सेवानिवृत्ति के बाद निशुल्क चिकित्सा सुविधा, आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करने की मांग की गई।
रेहड़ी पटरी दुकानदारों को समुचित स्थान देते हुए पुलिस उत्पीड़न बंद कराने, ईरिक्शा ऑटो को स्टैंड मुहैया कराने आदि की मांग की। जिलाध्यक्ष लघु उद्योग नंद किशोर कश्यप ने बताया कि विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले संविदा, आउटसोर्सिंग, निविदा, नियमित कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ एक विशाल रैली सत्ताईस सितंबर को लखनऊ होने जा रही है। इसमें जनपद स्तर से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शादी डॉटकॉम की महिलाओं से बात करने से रोका तो पत्नी को छोड़ गया पति
