हरदोई में पत्नी को विदा कराने जा रहे पति की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पिहानी-शाहाबाद रोड पर गदनापुर में हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी को विदा कराने जा रहे उसके पति की बाइक साइकिल सवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक और साइकिल सवार दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी पिहानी ले जाया जा रहा था। उसी बीच बाइक सवार की रास्ते में मौत हो गई और साइकिल सवार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के खटेली गांव निवासी 35 वर्षीय सुधीर कश्यप पुत्र राधेश्याम गुरुवार को बाइक से अपनी पत्नी पूजा को विदा करने के लिए ससुराल जा रहा था। पूजा रक्षाबंधन पर अपने मायके में गई हुई थी। उसी बीच पिहानी-शाहबाद रोड पर गदनापुर के पास पिहानी कोतवाली के गाजीपुर मजरा अहेमी निवासी 58 वर्षीय सर्वेश पुत्र जगनू साइकिल से गेंहू पिसा कर अपने घर जा रहा था। गदनापुर गांव पहुंचते ही सुधीर की बाइक सर्वेश की साइकिल से टकरा गई। इस हादसे में दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। हादसा होते देख वहां काफी लोग पहुंच गए। 

सुधीर और सर्वेश दोनों को सीएचसी ले जाया जा रहा था,उसी बीच रास्ते में सुधीर की मौत हो गई। जबकि सर्वेश की हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि सुधीर कश्यप की शादी करीब 12 साल पहले शाहजहांपुर ज़िलेे की कोतवाली जलालाबाद के एक गांव से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : इनवर्टर चालू करने गए ग्रामीण को सांप ने काटा, जिला अस्पताल में हुई मौत

संबंधित समाचार