बहराइच : इनवर्टर चालू करने गए ग्रामीण को सांप ने काटा, जिला अस्पताल में हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मिहीपुरवा के पांडेयपुरवा निवासी ग्रामीण इनवर्टर चालू करने गया वहीं पर पहले से मौजूद सांप में हाथ में काट लिया। ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग साथ में सांप भी लेकर आए, लेकिन इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ। बृहस्पतिवार दोपहर में ग्रामीण की मौत हो गई।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहीपुरवा के पांडेयपुरवा निवासी विजय कुमार (49) पुत्र सालिक राम बुधवार रात को इनवर्टर चालू करने के लिए कमरे गए थे। वहां पहले से मौजूद गेहूंआ करैत सांप ने हाथ में काट लिया। परिवार के लोगों ने सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद किया। इसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिवार के लोग मरीज के साथ बेहतर इलाज के लिए सांप को लेकर आए। लेकिन जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष अर्जुन चौरसिया ने बताया कि सांप को साथ लाने के बाद भी इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें -जन्माष्टमी उत्सव में लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे CM योगी, बोले - शाश्वत है सनातन धर्म

संबंधित समाचार