Jawan Box Office : शाहरुख खान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिल्म 'जवान' बनीं अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर...जानें कलेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। 7 सितंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले दिन 65.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। साथ ही साथ ये फिल्म शानदार ओपनिंग कलेक्शन के मामले में पहले नंबर पर है। शाहरुख खान ने इस कलेक्शन के साथ पठान, केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन, वॉर, और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म 'जवान' हिंदी, तमिल और तेलुगू में पूरे देश में रिलीज हुई है और दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, जम्मू, मुंबई और कोलकाता में थिएटर खचाखच भरे हुए हैं। 

तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' एक पिता-पुत्र की कहानी है, जो सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों को हल करने पर केंद्रित है। फिल्म का मुख्य किरदार शाहरुख ने निभाया है। फिल्म बृहस्पतिवार को रिलीज हुई। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं जबकि दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में हैं।  

फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक,  इस बार बादशाहत साबित करने की जंग 'शाहरुख' और 'शाहरुख' के बीच की ही है। यह दरअसल वापसी है....हमें उम्मीद थी कि 'जवान' का हिंदी संस्करण करोड़ों रुपये कमाए। इससे पहले फिल्म 'पठान' ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे। पठान के बाद उम्मीदें बढ़ गईं थीं, जिसे 'जवान' ने पूरा किया है। 

ये भी पढ़ें : Jawan : सुपरहीरो बनकर उभरे शाहरुख खान, कंगना रनौत ने बताया सिनेमा का 'भगवान'...'जवान' की तारीफ में कही ये बात

संबंधित समाचार