शाहजहांपुर: गुरगवां में रेखा और रुद्रपुर में कुसुम बनीं प्रधान, विरपुर में सुशील कुमार बीडीसी सदस्य चुने
फोटो- विजयी कुसमा देवी समर्थकों के साथ।
शाहजहांपुर/जलालाबाद/ जैतीपुर, अमृत विचार। जिले के दो ग्राम प्रधानों और एक बीडीसी पद के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को आए। ग्राम पंचायत गुरगवां से रेखा देवी ने जीत दर्ज की। बजीरपुर से विमलेश निर्विरोध चुने गए। तिलहर की ग्राम पंचायत बिरसिंहपुर में बीडीसी सदस्य पद पर सुशील कुमार ने जीत दर्ज की। गुरगवां में रेखा, रुद्रपुर में कुसुमा प्रधान बनी।
ग्राम पंचायत प्रधान पद को गुरगवां में रेखा 655, आवेन्द्र सिंह 0, कल्लू 2, प्रिया 2, शिमला देवी 568, राकेश कुमार 5, देवव्रत सिंह 4, शीला को 16 वोट मिले। जिसमें रेखा ने सभी से बढ़त शुरुआती दौर से बनाई और विजय पताका को लहरा दिया। वहीं जैतीपुर के रुद्रपुर में ग्रीश कुमार को 20, प्रेमवती को 411, रमेन्द्र पाल सिंह 2, वीर पाल 2, शरद यादव 1 वोट मिले, सभी को पीछे छोड़ते हुए कुसुमा देवी 442 वोट पाकर प्रधान घोषित हुईं।
एडीएम वित्त के निर्देशन में उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हुई। भारी पुलिस बल मतगणना शुरू होने से लेकर समाप्ती तक मौजूद रहा। 12 बजे के बाद से ही विजय प्रत्याशियों के रुझान आने शुरू हो गए थे। कई थानों की पुलिस काउंटिंग स्थल पर लगाई गई, वहीं टेबल तक केवल एजेंट ही जा सके, अन्य लोगों को प्रवेश वर्जित रहा। समस्त आरओ ने विजय प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
एडीएम वित्त डा. सुरेश कुमार ने बताया कि उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। सभी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बुखार का प्रकोप नहीं हो रहा कम, दो गांवों में पांच की जा चुकी जान
