हरदोई : हापुड़ कांड को लेकर लोक अदालत से भी दूर रहेंगे अधिवक्ता
हरदोई, अमृत विचार। लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है लेकिन बार काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ता लोक अदालत से दूर रहेंगे।
बताते चलें हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ता काउंसिल के आवाहन पर न्याय कार्य से विरत हैं। शनिवार को अधिवक्ता संघ की ओर से एक प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें बर काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ता लोक अदालत में भी कार्य नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरोध रहने का प्रभाव लोक अदालत पर भी पड़ेगा। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरोध रहने से ग्रामीण अंचलों से आने वाले वादकारियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। दूर दराज से भारी भरकम किराया खर्च कर वादकारी जिला मुख्यालय पर पहुंचते हैं, लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगती है। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तमाम तैयारियां की जा रही थी अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते उन तैयारी का लाभ नहीं मिल सकेगा और लोक अदालत अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल नहीं हो पाएंगी। लोक अदालत में अधिकांश वादों का निस्तारण बड़ी संख्या में हो जाता है। लोक अदालत्ते मुकदमों का बोझ कम करने के लिए लगाई जाती है, लेकिन इस बार लोक अदालत का वांछित परिणाम मिलने की संभावना कम दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : अमृत विचार इंपैक्ट : चकमार्ग से हटाया गया कब्जा, ग्रामीणों का आवागमन हुआ सुगम
