बहराइच : सड़क हादसों में अज्ञात समेत दो की मौत, सगे भाई समेत पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे

बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। इनमें दो घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर के पास अज्ञात वाहन ने 45 वर्षीय अज्ञात ग्रामीण को ठोकर मार दी। मौके पर ही अज्ञात ग्रामीण की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान के लिए फोटो जिले के विभिन्न थानों को भेजा गया है। उधर कोतवाली नानपारा अंतर्गत जुबलीगंज निवासी जमुना प्रसाद पुत्र ननकऊ को शनिवार रात में अज्ञात वाहन ने मेहरबान नगर के पास टक्कर मार दी। जिससे जमुना प्रसाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया निवासी मुकेश कुमार पुत्र पवन अपनी पत्नी अर्चना के साथ ससुराल श्रावस्ती जिले के ददौरा गांव से बाइक से आ रहा था। बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने पर दंपती घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी नीरज (18) पुत्र छविलाल, राजितराम (30) पुत्र जिलेदार अपने भाई अरविंद के साथ बाइक से बेडनापुर में रिश्तेदारी में रात को बाइक से गए थे। दावत खाने के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे। महसी के पास दो सांड आपस में लड़ते हुए बाइक से जा टकराए। जिससे सभी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इनमें राजित राम और जिलेदार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : दारा भी मंत्री बनेंगे और मैं भी बनूंगा मंत्री : राजभर

संबंधित समाचार