बरेली: कंपनी ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर 20 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: कंपनी ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर 20 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। कंपनी ने रकम दोगुनी करने के नाम पर महिला से 20 लाख रुपये हड़प लिए। महिला की शिकायत पर आईजी के आदेश पर कंपनी के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बारादरी के कटरा चांद खां बारादरी निवासिनी यशोदा देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनकी दो बेटियां हैं। बेटियों की शादी के लिए उन्होंने 150 वर्ग का प्लॉट 28 लाख रुपये में बेचा था। उनके पड़ोस में रहने वाले संजीव मौर्या ने कहा कि उनकी कंपनी में रकम जमा कर दो। इसका ब्याज मिलता रहेगा। जब जरूरत होगी तब कंपनी रुपये वापस कर देगी। 

झांसे में आकर तीन बार में उन्होंने 20 लाख रुपये केपीएस कंपनी में जमा कर दिए। आरोप है कि उनके रुपये से आरोपी ने जमीन खरीद ली है। समय पूरा होने पर जब रकम मांगी तो संजीव मौर्या टालमटोल करने लगा। जब कई बार रुपये मांगे तो आरोपी और उसकी पत्नी प्रीति मौर्या, बेटा कोरस, मां शारदा, भाई सोनू मौर्या धमकी देने लगे। पीड़िता ने आईजी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद आईजी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने संजीव मौर्या, प्रीति मौर्या, कोरस, शारदा और सोनू मौर्या के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पहले भी दर्ज हो चुकी हैं रिपोर्ट
केपीएस कंपनी के निदेशक संजीव मौर्या पर इससे पहले भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। आरोप है कि संजीव व उसके सहयोगियों ने कई लोगों के रुपये हड़प लिए हैं। करीब एक महीने पहले दर्जनों निवेशकों ने संजीव मौर्या की केपीएस कंपनी के सामने प्रदर्शन करते हुए रुपये की मांग की थी। वहीं लोगों का कहना है कि आरोपी को पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है।

ये भी पढे़ं- आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 से चलेगा सेवा पखवाड़ा

 

 

Post Comment

Comment List

Advertisement