मुरादाबाद : रामगंगा विहार में 11 वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया सीवरेज पाइप लाइन का कार्य
लापरवाही : 2012 में शुरू हुए काम को 2015 में पूरा होना था, आठ साल अतिरिक्त बीते फिर भी अधूरा, जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद भी अधिकारी और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार सक्रिय नहीं
मुरादाबाद, अमृत विचार। रामगंगा विहार कॉलोनी और महानगर के अन्य हिस्सों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य 11 वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया। 2012 में काम शुरू होकर तीन साल में पूरा होना था। लेकिन, अतिरिक्त आठ साल बाद 2023 में भी कार्य अधर में है।
महानगर में जलनिकासी के बेहतर प्रबंध के लिए जल निगम की ओर से सीएंडडीएस के माध्यम से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। रामगंगा विहार कॉलोनी में काम शुरू हुए दो वर्ष होने को हैं लेकिन, अभी भी सड़क के गड्ढों और कई जगह पेयजल पाइप लाइन टूटने से नागरिक परेशानी झेल रहे हैं। टीडीआई सिटी के नागरिकों ने पिछले दिनों जुलूस निकाल कर विरोध भी जताया था। कार्य के चलते सड़क और घरों के आगे खोदे गए गड्ढों से लोगों के वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। यही स्थिति अब आशियाना कॉलोनी की है।
बरसात में सड़क के गड्ढों में पानी और कीचड़ से नागरिकों की दुर्दशा और बढ़ गई है। वहीं गर्मी में इस कार्य के चलते खोदाई कर निकाली गई मिट्टी उड़कर आंखों में पड़ने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आशियाना कॉलोनी में सीवरेज पाइप लाइन की खोदाई के चलते गड्ढों में फिसल कर दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं। अगस्त में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी परियोजना की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक में नगर विधायक रितेश गुप्ता ने फरवरी में लोकसभा चुनाव होने का हवाला देकर हर हाल में काम अक्टूबर-नवंबर तक पूरा करने के लिए कहा था।
कहा, जनता अपने साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुला रही है। यदि सत्ताधारी दल के विधायक और जन प्रतिनिधि धरने पर बैठेंगे तो सरकार के लिए असहज स्थिति हो सकती है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर हर हाल में काम अक्टूबर तक पूरा कराने के लिए कहा था। महापौर ने भी मुख्य सड़कों का काम तेजी से कराने के लिए कहा। इसके अगले दिन वह खुद रामगंगा विहार कॉलोनी में कार्य की प्रगति देखने पहुंचे।
काम में तेजी लाने को बनी समिति
सीवरेज पाइप लाइन के कार्य में तेजी लाने के लिए नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम, एई जल निगम सहित तीन सदस्यीय टीम बनाई है। जो काम को जल्द पूरा कराने में जुटेंगे। इसकी निगरानी प्रभारी महाप्रबंधक जलकल करेंगे। देखना है कि जनप्रतिनिधियों की नाराजगी और अधिकारियों की सख्ती का कितना असर जलनिगम और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों और ठेकेदारों पर पड़ता है।
पार्षदों में भी है गुस्सा
नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में सपा पार्षद शीरीगुल ने कहा था कि एक दो नहीं सभी 70 वार्ड के पार्षद और नागरिक सीवरेज पाइप लाइन के कार्य से असंतुष्ट हैं। नागरिकों की परेशानी जल्द दूर न होने पर संकट हो सकता है। जिसका समर्थन कार्यकारिणी में सदस्य और भाजपा पार्षद देशरतन कत्याल आदि ने भी किया था।
जल निगम के एक्सईन, एई, जेई की तीन सदस्यीय समिति गठित की है। महाप्रबंधक जलकल का काम देख रहे नगर निगम के मुख्य अभियंता इसकी मानीटरिंग कर रामगंगा विहार आदि कॉलोनियों में काम अक्टूबर तक हर हाल में पूरा कराएंगे।-संजय चौहान, नगर आयुक्त
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : वकीलों की हड़ताल से फंसी 400 से अधिक बंदियों की जमानत
