जिला महिला अस्पताल: ओपीडी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी के दौरान गायब रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी। गुरुवार को सीएमएस डॉ. त्रिभुवन सिंह ने डॉक्टरों के साथ बैठक इस संबंध में कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाए। ओपीडी के दौरान निरीक्षण किया जाएगा।

जिन डॉक्टरों की ड्यूटी ओपीडी में है निरीक्षण के दौरान अगर वह उपस्थित नहीं पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। अक्सर डॉक्टर बीच में ओपीडी छोड़कर चले जाते हैं। इससे मरीज परेशान होते हैं। मरीज कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक और रंगीन मिजाज दरोगा ने महिला से कीं अश्लील बातें

 

 

 

संबंधित समाचार