अयोध्या: खेत मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संगठन ने शुक्रवार को सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। 
         
वक्ताओं ने कहा कि अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्थिति दयनीय है। न तो उन्हें काम मिल रहा है और न ही सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी मिल रही है। मजदूरों के लिए गठित सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित है किंतु सरकार की उदासीनता के चलते पांच वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद बोर्ड का पुनर्गठन नहीं हो सका है। 

अध्यक्षता अशोक कुमार तिवारी व संचालन शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया। धरने को संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मयाराम वर्मा, कमला प्रसाद बागी, शिवराम, ओमप्रकाश यादव, उदयचंद यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रविकांत, शीला, गीता, विमला, मोहन, नीतू, राम जियावन, कमलेश व मयाराम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -Davis cup ड्रा सेरेमनी का लखनऊ में हुआ आयोजन, सीएम योगी बोले - PM के विजन से खेल को मिला बढ़ावा

 

संबंधित समाचार