
शाहजहांपुर: बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत, था कुंवारा
On
शाहजहांपुर, अमृत विचार: ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला महमंद जलालनगर निवासी 58 वर्षीय राजाराम की शादी नहीं हुई थी और रिश्तेदार के यहां रहता था। गुरुवार की शाम पांच बजे घर से निकला। रात आठ बजे रोडवेज रेलवे फाटक और टाउनहाल के बीच अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल और एसएस को सूचना दी। सदर बाजार पुलिस मोके पर गई और शव को पटरी से किनारे किया। पुलिस ने उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: घर के बाहर सो रहे किसान की लाठी से पीटकर हत्या, जानिए पूरा मामला
Comment List