बरेली: देरी से आना तो बहाना, लापरवाही से ट्रेनें हो रहीं लेट रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आला हजरत और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस घंटों लेट चलीं

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन से बनकर चलने वाली ट्रेनों का देरी चलना एक नियम सा हो बन गया है। आए दिन जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें लेट हो जाती हैं, जिसके पीछे अधिकारी तर्क देते हैं कि यह ट्रेनें देरी से आईं लिहाजा वाशिंग लाइन और सिक लाइन में मरम्मत के कारण इन्हें देरी से चलाया गया।

सूत्रों की माने तो विभागीय लापरवाही के कारण अक्सर यह ट्रेनें लेट चलाई जाती हैं। शनिवार को भी दो ट्रेनें आला हजरत एक्सप्रेस और मुंबई जाने वाले लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को घंटों की देरी से चलाया गया।

14311 आला हजरत एक्सप्रेस को जंक्शन से चलाने का समय सुबह 6 बजकर 35 मिनट का है, लेकिन शनिवार को यह ट्रेन 3 घंटा 10 मिनट रिशेड्यूल कर सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलाई गई। आला हजरत लेट होने के कारण इसका

सीधा असर शनिवार को चलने वाली 14314 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पर पड़ा। इस ट्रेन के बरेली जंक्शन से चलने का समय सुबह 11 बजकर 25 मिनट है, लेकिन ट्रेन को 4 घंटा 30 मिनट रिशेड्यूल कर दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर चलाया गया। 

सूत्रों की मानें कई बार कोचों को फिट अनफिट देने में विभागीय लापरवाही बरती जाती है। जिसमें काफी समय बर्बाद होता है। कई बार तो जिस कोच को फिट घोषित कर दिया गया। आननफानन में उसे अनफिट बता दिया जाता है। जिससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित होता है।

इस मामले में स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आला हजरत एक्सप्रेस रात को देरी से आई थी लिहाजा सुबह देरी से चलाई गई। जंक्शन पर एक ही वाशिंग लाइन जिसकी वजह से भी दिक्कत होती है।

यह भी पढे़ं- घरों में पानी का कनेक्शन नहीं हुआ तो उसे करवाएं बीडीओ- डीएम शिवाकांत द्विवेदी

संबंधित समाचार