प्रतापगढ़: अजगरा महोत्सव का आगाज, नहीं दिखा पुराना मिजाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पौराणिक व ऐतिहासिक स्थल यक्ष युधिष्ठिर संवाद स्थल अजगरा महोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ। शाम को सीडीओ ईशा प्रिया ने दीप प्रज्ज्वलम कर महोत्सव का शुभारंभ किया। सीडीओ ईशा प्रिया ने कहा कि जनपद का यह धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल अति प्राचीन है। इसके विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके उपरांत बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अव्यवस्थाओं व जनप्रतिनिधियों की रुचि न दिखने से सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम शुरू हो सके, लेकिन पब्लिक ने पूरा उत्साह दिखाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश पांडेय निर्झर प्रतापगढ़ी ने स्थल की ऐतिहासिकता बताई। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, चंद्रभान सिंह, सुशील कुमार सिंह, राघवेंद्र नाथ शुक्ल,विजय मिश्र,पंकज मिश्र, आदित्य सिंह सौरभ आदि मौजूद रहे। महोत्सव के पहले दिन की स्थिति देखकर लोग यह चर्चा करते रहे कि जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं ली। इस बार मेला तो दिख रहा है लेकिन महोत्सव का स्वरूप नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज